DehradunPoliticsUttarakhand

पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण सहित देहरादून की विभिन्न विधानसभा से 24 उम्मीदवारों की हुई नाम वापसी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आज उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापसी के दिन के बाद अब चुनावी तस्वीर स्पष्ट हो गयी है आज देहरादून की विभिन्न विधानसभा से कुल 24 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं

>  देहरादून जिले की विभिन्न विधानसभा से 24 प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस
>  देहरादून जिले की 10 विधानसभा से अब 117 उम्मीदवार चुनावी रण में
>  सबसे अधिक 19 उम्मीदवार देहरादून की धर्मपुर विधानसभा से
>  सबसे कम 07 उम्मीदवार देहरादून जिले की मसूरी विधानसभा से
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किये गये नामांकन के बाद नाम वापसी का आज आखिरी दिन था

ऋषिकेश में जयेन्द्र रमोला को राहत

ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला की राह से सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने खड़े उन्ही की पार्टी के पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने आज अपना नाम वापस ले लिया है

गौरतलब है कि जयेन्द्र रमोला ने सार्वजनिक रूप से भी शूरवीर सजवाण के चरण स्पर्श किये थे

अब ऋषिकेश सीट पर जयेन्द्र रमोला की कांटे की टक्कर भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल से होनी तय है

डोईवाला में कहीं पत्नी,कहीं किन्नर तो कहीं बीजेपी बागियों की नाम वापसी

डोईवाला विधानसभा से नामांकन करने वाले 19 प्रत्याशियों में से 7 की आज नाम वापसी हो गयी है

इसमें बीजेपी के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल ने राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के कहने पर आज अपना नाम वापस ले लिया है

पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी सुभाष भट्ट ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम वापस लिया है

पूर्व दर्जाधारी मंत्री किन्नर रजनी रावत ने भी आज नाम वापसी की है

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्या की पत्नी अनुषा मौर्या ने भी अपना नाम वापस लिया है माना जा रहा है उनका नामांकन एहतियात के तौर पर किया गया था

इन प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस

विधानसभा विकासनगर से 1 निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुनीता देवी,

सहसपुर से 4 निर्दलीय प्रत्याशी जिनमें करेसनी दीवान, मौहम्मद अनीस, अकिल अहमद, आजाद रमेशचन्द्र,

धर्मपुर से 1 प्रत्याशी सीमा रावत,

रायपुर से 3 निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र पंत, सूरत सिंह नेगी, अब्दुल हमीद,

राजपुर रोड़ से 3 प्रत्याशी तारा देवी, संजय एवं विशाल,

देहरादून कैंट से 2 प्रत्याशी आशा आनंद एवं चरणजीत कौशल,

मसूरी से 1 प्रत्याशी पीटर प्रसाद,

डोईवाला से 7 प्रत्याशी रजनी रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या, आनंद सिंह, राहुल पंवार, सौरभ थपलियाल, सुभाष चन्द्र भट्ट तथा

ऋषिकेश से 2 प्रत्याशी मनमोहन सिंह नेगी एवं शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा नाम वापस लिए गए।

अब रह गये हैं इतने उम्मीदवार

नाम वापसी के पश्चात अब
विधानसभा चकराता से 10,
विकासनगर से 10,
सहसपुर से 11,
धर्मपुर से 19,
रायपुर से 15,
राजपुर से 9,
देहरादून कैन्ट से 12,
मसूरी से 7,
डोईवाला से 12
तथा ऋषिकेश से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru