डोईवाला : नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास बस व गन्ने से भरे ट्रैक्टर का एक्सीडेंट
Doiwala: Accident involving a bus and a tractor loaded with sugarcane near Nunnawala Gurudwara

देहरादून : आज सुबह लगभग 05:55 बजे नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास एक बस तथा गन्ने से भरे ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई ,
जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से वाहन के बीच फँस गया.
कोतवाली डोईवाला ने एसडीआरएफ जौलीग्रांट को सूचना दी
एसडीआरएफ की अलर्ट टीम, प्रभारी मुख्य आरक्षी रोबिन कुमार के नेतृत्व में, बिना देरी के घटनास्थल पर पहुंची.
इस एक्सीडेंट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस व ट्रैक्टर के बीच फँसे व्यक्ति
योगेंद्र सिंह (उम्र 51 वर्ष), निवासी दिलशान, मोदीनगर–गाज़ियाबाद
को अत्यंत सावधानी, संयम एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया.
घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से निकटतम अस्पताल भेजा गया।.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की दिशा से गन्नों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डोईवाला की दिशा में आ रही थी
इसी दौरान पीछे से एक यात्री बस संख्या तेज गति से आ रही थी
माना जा रहा है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गयी
जिससे वह नियंत्रण खो बैठा
और बस सीधे आगे चल रही गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरायी
ट्रॉली के पीछे से निकल रहे गन्नों में टक्कर से बस ड्राइवर बुरी तरह घायल होकर फंस गया.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने SDRF से सम्पर्क किया.
जिसके बाद SDRF के द्वारा बस में फंसे बस चालक को बाहर निकाला गया.
घायल ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.









