DehradunHaridwarHealthUttarakhand

उत्तराखंड में 250 पार हुआ कोरोना का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य महकमे के द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें कोरोना की ताजा जानकारी प्रदान की गयी है.

वेब मीडिया के विश्वंसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना की जानकारी इस प्रकार है

नये संक्रमित =259

रिकवर =110

मृत्यु=00

एक्टिव केस =506

रिकवरी =95.90%

आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले नैनीताल से आये हैं

उत्तराखंड की जिलेवार स्थिति इस प्रकार है :—–

अल्मोड़ा =01

बागेश्वर =00

चमोली =00

चंपावत =00

देहरादून =77

हरिद्वार =15

नैनीताल =91

पौड़ी =28

पिथौरागढ़ =08

रुद्रप्रयाग =00

टिहरी =05

उधम सिंह नगर =34

उत्तरकाशी =00

पिछले 5 दिनों का रिकॉर्ड

(1) 1 जनवरी 2022 – कुल केस 118 ,सर्वाधिक केस -देहरादून =85
(2) 31 दिसंबर 2021 – कुल केस 88,सर्वाधिक केस -देहरादून =48
(3) 30 दिसंबर 2021 – कुल केस 59 ,सर्वाधिक केस -देहरादून =25
(4) 29 दिसंबर 2021 – कुल केस 38 ,सर्वाधिक केस -देहरादून =21
(5) 28 दिसंबर 2021 – कुल केस 44 ,सर्वाधिक केस -देहरादून =25

*स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल उत्तराखंड में 4 मरीजों में ओमीक्रोन वैरीअंट के होने की पुष्टि हुई थी.

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru