
डोईवाला कोतवाली में एक गाय के चोरी का मामला पहुंचा है
हालांकि प्रार्थना पत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय को हांकना
और गुमशुदगी दोनों ही बातें लिखी गई हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली में
गाय की गुमशुदगी दर्ज कराने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है
16 अक्टूबर को डोईवाला की केशव पुरी बस्ती हाट पर
भूरे रंग की गाय घास चर रही थी
रात्रि करीब 9:00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति गाय को हांक कर ले गए हैं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक औरत और 2 बच्चे
इस गाय को डोईवाला की तरफ ले जाते देखे गए हैं
गाय के कान में पीले रंग का सरकारी पशु आधार कार्ड भी लगा हुआ है
गाय की गुमशुदगी की तहरीर ज्योति यादव पत्नी लकी के द्वारा दिया गया है
प्रार्थना पत्र में गाय की गुमशुदगी दर्ज करने की प्रार्थना की गई है