DehradunHaridwarHealthUttar Pradesh

दुःखद :चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे भानियावाला के रणवीर सिंह नेगी की कार एक्सीडेंट में मौत,तीन घायल

चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे चुनाव कार्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से भानियावाला के रणवीर सिंह नेगी की मौत हो गई है और उनके साथ सेंट्रो कार में सवार अन्य तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुये है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून : पौड़ी से चुनाव डयूटी करके से लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

इस सेंट्रो कार में चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां से इन लोगो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है

एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी।

चुनाव का सामान जमा करने के बाद ये सभी लोग देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे।

तभी पौड़ी-देवप्रयाग हाइवे पर भटकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में रणवीर सिंह नेगी (50) पुत्र त्रिलोक सिंह (निवासी- भानियावाला, देहरादून) की मौत हो गई है.

जय सिंह 54 पुत्र रणजीत सिंह (निवासी- सुमन विहार, ऋषिकेश), सुरेंद्र सिंह रावत (54) पुत्र भोला सिंह (निवासी- हाथीबड़कला, देहरादून) और नरेंद्र गुसाई (45) पुत्र आनंद सिंह (निवासी- विकास नगर देहरादून) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!