Dehradun

डोईवाला के बुल्लावाला में गुलदार के हमले में 2 साल की बछड़ी को बनाया निवाला

2 year old calf dies in bulldozer attack in Bullawala, Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के बुल्लावाला में गुलदार ने हमला कर एक पालतू बछड़ी को अपना निवाला बना डाला जिससे प्रभावित परिवार और ग्रामीण भय के माहौल में हैं

घर के आंगन का है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के बुल्लावाला गांव में दूरस्थ सिरे पर विजयपाल नाम के व्यक्ति का घर है

वह खेती और पशु पालन कर अपना गुजर-बसर करते हैं

रोज की तरह कल भी उनके घर के आंगन में एक गर्भस्थ गाय,एक दो वर्षीय बछड़ी और एक अन्य पशु बंधा हुआ था

दबे पांव आया गुलदार

परिवार के सभी लोग घर में थे तभी रात के लगभग 11 बजे उनकी पालतू कुतिया जोर-जोर से असामान्य रूप से भौंकती हुई उनके समीप आयी

जिससे उन्हें कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ उन्होंने घर के आंगन में आकर देखा तो उनके होश उड़ गये

उनकी आंखों के सामने गुलदार बछड़ी को खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था

शोर सुनकर गुलदार घटनास्थल से बछड़ी को छोड़ भाग खड़ा हुआ

विजयपाल के आने से पहले ही गुलदार बछड़ी को मार चुका था

वन विभाग से गुहार

इस घटना से स्तब्ध विजयपाल ने वन विभाग से उचित मुआवजे की गुहार लगायी है

उन्होंने खेती और पशु-पालन को अपना एकमात्र आय का साधन बताया है

कांसरो वन रेंज के अधिकारी को उन्होंने एक पत्र मुआवजे के लिए दिया है

नियमानुसार ग्रामीणों की उपस्थिति में मृत बछड़ी का पंचनामा भरा गया है

जिसके बाद बछड़ी को मिटटी में दबा दिया गया है इस पूरी प्रक्रिया की बकायदा फोटोग्राफी की गयी है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!