देहरादून डोभाल चौक हत्याकांड के 2 आरोपी रुड़की में पुलिस मुठभेड़ फायरिंग में घायल
2 accused of Dehradun Dobhal Chowk massacre injured in police encounter firing in Roorkee
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के रायपुर थाना अंतर्गत डोभाल चौक पर गोलीकांड के सभी सात आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जहां राजस्थान से गिरफ्तार किया गया
वहीं दो आरपियों के साथ हरिद्वार जनपद के रुड़की हाईवे पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है
डोभाल चौक पर चली थी गोलियां
देहरादून में 16 जून 2024 की रात को डोभाल चौक पर गोली चलने की घटना हुई थी
इस हत्याकांड में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गये थे
देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
और 400 किलोमीटर दूर मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित कर उन्हें विभिन्न राज्यों में रवाना किया था।
पुलिस टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य आरोपी रामबीर को राजस्थान के तलवार गांव, थाना बेहरोल सदर जिला कोटपुतली से गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा, रायपुर निवासी अंशुल, जो इस षड्यंत्र में शामिल था, उसे भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिशें दे रही थी।
अवैध निर्माण पर भी होगी कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने आरोपियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायतें दर्ज कराई थीं।
इस संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर नगर निगम की टीम को बुलाकर आरोपियों की संपत्ति की पैमाइश कराई गई।
अगर यह पाया जाता है कि आरोपियों ने अतिक्रमण करके अवैध संपत्ति बनाई है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रुड़की हाईवे पर मुठभेड़ में 2 आरोपी घायल
तलाश में लगी देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम ने हरिद्वार रूड़की हाईवे पर पीछा करने और रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
हाईवे और आसपास के इलाके में देहरादून और सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
देर रात को देहरादून पुलिस टीम और हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में आरोपी मनीष और योगेश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनीष और योगेश के पैर में गोली लग गई।
एसएसपी देहरादून ने आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी हरिद्वार से वार्ता की।
एसएसपी देहरादून ने एसपी सिटी देहरादून को आरोपियों की जानकारी और समन्वय के लिए हरिद्वार भेजा।
घायल बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1 मनीष कुमार सिंह, ग्राम नारायणगढ़, थाना रेवती, जनपद बलिया, उत्तर प्रदेश
2 योगेश, निवासी ललसाना, थाना गंगानगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश