Uttarakhand

“बिजली का करंट” फैलने से चमोली जिले में 15 व्यक्तियों की मृत्यु,7 व्यक्ति घायल

15 People died and seven other injured due to electrocution in Chamoli District of Uttarakhand.

CHAMOLI : चमोली जनपद में नमामि गंगे कार्यालय के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली का करंट लगने से हादसा सामने आया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नमामि गंगे कार्यालय में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में आज सुबह 11:35 पर विद्युत करंट फैल गया

इस वक्त मौके पर काफी संख्या में कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे

विद्युत करंट के फैलने से 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है जबकि 7 व्यक्ति घायल हैं जिनमें से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट लाया जा रहा है

जबकि घायल अन्य पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए चमोली जनपद के गोपेश्वर चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

दुर्घटना की जानकारी होने पर जिला अधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली, चमोली फायर सर्विस टीम ,थाना गोपेश्वर की पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्रामीणों के द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है

सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल के निकट की विद्युत लाइनों की सप्लाई बंद कर दी गई है

क्या कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चमोली जिले में एक बेहद दुखद दुर्घटना घटी है

जिनमें 15 लोगों के घायल और हताहत होने की सूचना मिली है

इस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कर दिए गए हैं सभी बचाव दल ,एसडीआरएफ बचाव दल वहां पर पहुंच गए हैं जो बचाव कार्य में लगे हुए हैं

जो घायल हुए हैं उन्हें हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर इत्यादि की सेवाएं भी ली जा रही है

सरकार और प्रशासन के द्वारा बचाव के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

मृतकों की सूची 

1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी

2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55

3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष

4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली

5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष

6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33

7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष

8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी

9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष

11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष

13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी

14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33

15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!