डोईवाला फ्लाईओवर पर चलती 108 एंबुलेंस में लगी आग
108 ambulance catches fire on Doiwala flyover

देहरादून,20 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज शाम देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया.
डोईवाला के पास लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एक चलती हुई 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई.
हादसे के वक्त एंबुलेंस में एक मरीज था
चालक सहित एंबुलेंस में सवार मरीज को आनन-फानन में बाहर निकाला गया .
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते एंबुलेंस जलकर पूरी तरह खाक हो गई.
यह घटना आज शाम लगभग 7 बजे की है.
श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर 108 एम्बुलेंस देहरादून के चली थी
इस एम्बुलेंस में एक हेपेटाइटिस सी का मरीज था
जिसे दून हॉस्पिटल ले कर जाना था
भानियावाला से फ्लाईओवर से चढ़कर जब यह लच्छीवाला फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तभी चलती 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई,
गाड़ी में स्पार्क होने पर इसमें सवार मरीज और उसके परिजनों को पीछे आ रहे वाहन में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया
आग लगने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी.