
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : जिला जज देहरादून आज डोईवाला पहुंचे
जहां उन्होंने परवादून बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से
मुलाकात कर न्यायालय के नए भवन के लिए जमीन का मौका मुआयना किया।
देहरादून के जिला जज प्रदीप पंत आज डोईवाला पहुंचे।
जिला जज ने सौंग नदी के समीप सिपेट
के नजदीक नये कोर्ट भवन के लिये भूमि का अवलोकन किया।
जिला जज द्वारा इस भूमि के लिए शीघ्र एक
प्रस्ताव भेजने और नियमानुसार कार्यवाही के लिए कहा।
जिला जज श्री प्रदीप पंत ने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन
और अपर जिला जज के लिये यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजकर
तहसील में भवन उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जाये।
परवादून बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा
जिला जज का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत-सम्मान किया गया।
इस अवसर पर परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
अधिवक्ता फूल सिंह वर्मा,सचिव मनोहर सिंह सैनी,
उपाध्यक्ष सुशील वर्मा,भव्य चमोला,विशाल अग्रवाल,सुमित आदि उपस्थित थे।