डोईवाला चीनी मिल में “बिजली की मोटर गायब” करने का आरोपी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला सुगर मिल के भीतर से एक बिजली मोटर चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है
क्या और कब का है मामला ?
डोईवाला चीनी मिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2024 की शाम की पाली यानि शाम 6:00 बजे से सुबह 2:00 बजे के मध्य बॉयलिंग हाउस के इवेपोरेटर स्टेशन से एक बिजली की मोटर चोरी हो गई
यह बिजली की मोटर 3 हॉर्स पावर और 2900 RPM की थी
काफी खोजबीन करने के बाद अपने स्थान से गायब यह मोटर बॉयलिंग हाउस की नाली में पड़ी हुई पाई गई
कैसे खुला मामला ?
क्योंकि चीनी मिल में बीते समय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
इसी का फायदा उठाते हुये जब बॉयलिंग हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया
तो इवेपरेटर स्टेशन Evaporator House से इस गायब हुई बिजली की मोटर को उठाते हुए एक कर्मचारी दिखाई दिया
इस कर्मचारी की पहचान चीनी मिल में कार्यरत फाइटर हेल्पर कमल भर्तोला के रूप में हुई
क्या हुई कार्रवाई ?
जब चीनी मिल प्रशासन के द्वारा कमल भर्तोला पुत्र गोविंद बल्लभ से इस बारे में पूछताछ की गई
तो उसने इस बिजली की मोटर को नाली में डालने की बात को स्वीकार किया है
डोईवाला चीनी मिल प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि पूर्व में भी इस कर्मचारी की सत्य निष्ठा मिल विरोधी गतिविधियों के चलते संदिग्ध रही है
जिस प्रकार से उसने इस मिल की संपत्ति को उसके स्थान से गायब किया है यह अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर असावधानी और संपत्ति को जानबूझकर क्षति पहुंचाने की श्रेणी में आता है
इसे एक कर्मचारी के लिए गंभीर अवचार माना गया है
बिजली की मोटर गायब होने के मामले में कमल भर्तोला को प्रथम दृष्टया दोषी मनाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
फिलहाल कमल भर्तोला को चीनी मिल के सुरक्षा विभाग से संबद्ध किया गया है
ये हैं इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर
इस मामले के लिए चीनी मिल प्रशासन के द्वारा उप मुख्य रसायनज्ञ राजवीर सिंह को इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नामित किया गया है
वह एक सप्ताह के भीतर इस कर्मचारी के खिलाफ चार्ज शीट तैयार करेंगे
इस प्रकरण की जांच एक महीने में पुरी की जाएगी