DehradunHealthVideo

डोईवाला के तेलीवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,”हड्डी रोग” और “बाल रोग” विशेषज्ञ डॉक्टर रहे उपस्थित

यह हेल्थ कैंप ऑर्थोकेयर क्लिनिक (मिस्सरवाला पोस्ट ऑफिस के सामने ,डोईवाला ) द्वारा तेलीवाला में आयोजित किया गया

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के तेलीवाला गांव में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एक्सपर्ट डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम उपस्थित रही

तेलीवाला के निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर और गांव के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया

शिविर के आयोजन में हाजी अमीर हसन,पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक,अकरम अली,जाहिद अंजुम आदि का विशेष योगदान रहा

तेलीवाला जामा मस्जिद के नजदीक स्थित कुआंवाला ग्राउंड में आज सुबह से दोपहर बाद तक एक निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया

आप हेल्थ कैंप का वीडियो देख सकते हैं यह वीडियो UK TEZ यूट्यूब पर भी उपलब्ध है

क्या कहा डॉ गौरांग ने ?

हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरांग MBBS,MS (Orthopaedician) ने बताया कि आज आयोजित कैंप में लगभग 65 मरीजों का चिकित्स्कीय परिक्षण किया गया

मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने के साथ ही फ्री बॉन मेरो डेंसिटी टेस्ट Bone Marrow Density Test भी किया गया

मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक दवा बतायी गयी

क्या कहा डॉ नीरज ने ?

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज ने कहा कि आज कईं बच्चों में बाल रोगों को लेकर परीक्षण किया गया
जिसके आधार पर उन्हें दवा बतायी गयी है

डॉ नीरज ने बताया कि कुछ बच्चों में श्वास संबंधी रोग Respiratory Disease मिले हैं

जबकि कुछ अन्य बच्चों में कुपोषण Malnutirition की समस्या सामने आयी है

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवन शैली में परिवर्तन Life Style Changes संबंधी सलाह भी दी गयी है

क्या कहा निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने ?

निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में एक अच्छे ओर्थोपेडिशियन और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की अभी काफी जरुरत है

इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए बहोत लाभदायक हैं

आयोजक डॉक्टर से कैंप में निःशुल्क दवा वितरण की भी मांग की है जिस पर उन्होंने भविष्य के लिये सहमति जतायी है

क्या कहा जाहिद अंजुम ने ?

सामाजिक कार्यकर्त्ता जाहिद अंजुम ने कहा कि डॉक्टर का समाज में बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है

आज हमारे बीच बहोत ही काबिल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरांग और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज आये हैं

निसंदेह उनकी काबलियत का तेलीवाला की जनता को लाभ मिलेगा

जरूरतमंद लोगों तक डॉक्टर का कैंप के माध्यम से पहुंचना तभी सार्थक होगा

जब वह केवल एक बार आयोजन कर इति श्री न कर लें

बल्कि वह ऐसे कैंप आयोजन समय-समय पर करते रहें

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!