CrimeDehradun

ऋषिकेश में “प्रेशर कुकर” के वार से हुई महिला की मौत

बीते रोज ऋषिकेश के मायाकुंड में श्री राम भजन के दौरान एक व्यक्ति को टोकना एक महिला को महंगा पड़ गया इस महिला पर डंडों और प्रेशर कूकर से हमला किया गया जिसमें उपचार के दौरान इस महिला की मृत्यु हो गयी है राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश के कोतवाल से वार्ता करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए फिलहाल इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीते रोज एक समारोह के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी इस मामले में चोट लगने से घायल महिला की मौत हो गयी

यह मामला ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित बंगाली बस्ती का है

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बंगाली बस्ती में साहनी परिवार के यहां राम भजन का आयोजन था

इसी समय भजन में नृत्य के दौरान झगड़ा हो गया

दरअसल श्री राम भजन के दौरान शिवशंकर साहनी कपडे उतारकर नाचने लगा

जिस पर सकल साहनी की 19 वर्षीय बेटी रूपा ने शिव शंकर को टोका

ऐसा करने पर शिव शंकर साहनी और उसके परिजनों ने रूपा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की
उन्होंने गाली-गलौच करने के साथ ही रूपा पर डंडों और प्रेशर कूकर से वार किया

इस हमले में रूपा गंभीर रूप से घायल हो गयी

जिसे उपचार के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ,ऋषिकेश ले जाया गया
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी

मृतका के शव का पंचायतनामा मूर्तिव कर एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर ऋषिकेश पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0- 36/2024 धारा- 304/323/504/506/34 भादवि बनाम बैजनाथ साहनी आदि केस दर्ज किया

आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे आईएसबीटी ऋषिकेश से घटना उपरोक्त से संबंधित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विवेचना प्रचलित है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
2- शिवशंकर साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
3- लड्डू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
4- सुनैना साहनी पत्नी बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त

बरामदगी

1-एक प्रेशर कुकर (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम

1-वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला
2-कांस्टेबल दिनेश मेहर
3-कांस्टेबल विकास
4-कांस्टेबल कुलदीप
5-कांस्टेबल अभिषेक
6-महिला कांस्टेबल पूनम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!