ExclusiveHaridwarNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Bhagwanpur : 28 भगवानपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Bhagwanpur

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की भगवानपुर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 28 है यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित विधानसभा है.

Uttarakhand Election 2022 Bhagwanpur 

भगवानपुर का चुनावी रिकॉर्ड

उत्तराखंड की भगवानपुर आरक्षित विधानसभा से भाजपा ,बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते आए हैं.

2002 के पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रशेखर भगवानपुर से चुनाव जीते

2007 के दूसरे विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र राकेश चुनाव जीते हैं

2012 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र राकेश विधायक निर्वाचित हुए

सुरेंद्र राकेश उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री थे सुरेंद्र राकेश के निधन के बाद साल 2015 में उपचुनाव हुए जिसमें उनकी पत्नी ममता राकेश ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा

2017 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर ममता राकेश ने चुनाव लड़ा और विजयी रही.

साल 2017 का विधानसभा का चुनाव

उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भगवानपुर आरक्षित सीट में कुल 48.18% वोट पड़े कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश 48.18% वोट लेकर विजेता रही

दूसरे स्थान पर सुबोध राकेश भाजपा प्रत्याशी 45.48% वोट के साथ रहे

कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुबोध राकेश बने जो ममता राकेश के देवर हैं इस चुनाव में ममता राकेश विधायक निर्वाचित हुई

कांग्रेस की ममता राकेश ने अपने (देवर) बीजेपी प्रत्याशी सुबोध राकेश को 2513 वोट के अंतर से हराया था
ममता राकेश को 44882 वोट मिले थे और बीजेपी के सुबोध राकेश को 42369 वोट मिले
बहुजन समाज पार्टी के रामकुमार राणा 4069 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम प्रति 890 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे

Uttarakhand Election 2022 Bhagwanpur 

मतदान प्रतिशत

भगवानपुर आरक्षित विधानसभा सीट में कुल मतदान 79.92 % रहा

भगवानपुर विधानसभा के कुल 123476 मतदाताओं में से 98687 मतदाताओं ने अपने वोट डालें पुरुष मतदाताओं की संख्या 53210 रही तो महिला मतदाताओं की संख्या 45217 रही

पोस्टल बैलट की संख्या 260 वहीं पुरुष मतदान 80.62% और महिला मतदान 78.68% रहा

मतदान का दिन आते-आते भगवानपुर का मुस्लिम मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में वोट करता नजर आया

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के अनुसार भगवानपुर (आरक्षित) विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश चुनाव जीत सकती हैं
Uttarakhand Election 2022 Bhagwanpur 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!