न्यू ईयर पर डोईवाला के ये सैलून दे रहा हेयर कट,फेशियल इत्यादि पर 50 प्रतिशत छूट
On New Year, this salon of Doiwala is giving 50 percent discount on hair cut, facial etc.

देहरादून,30 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नए साल की खुशी में डोईवाला का यह सैलून दे रहा है सभी सेवाओं पर 50% की छूट
डोईवाला के चांदमारी मोड पर प्रिंस हेयरकट सैलून स्थित है
सैलून का नाम : प्रिंस हेयर कट सैलून
स्थान : चांदमारी मोड़,डोईवाला
छूट प्रावधान : हेयर कट,फेशियल सहित सभी सेवाओं पर 50 % छूट
छूट अवधि : 30 और 31 दिसंबर 2024 तक
प्रिंस हेयरकट सैलून के द्वारा अपने ग्राहकों को नए साल के अवसर पर रियायती दरों का लाभ दिया जा रहा है
सेवाओं पर दी जाने वाली यह छूट दो दिनों के लिए उपलब्ध हैं
यह छूट 30 और 31 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध होंगी
सैलून स्वामी नौशाद ने बताया है कि वह न्यू ईयर की खुशी में अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि उनके सैलून पर प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं पर यह रियायत लागू होगी
बताया कि हेयर कटिंग, शेविंग हेयर बॉन्डिंग ,हेयर स्ट्रेटनिंग, फेशियल ,मसाज जैसी सभी सेवाओं पर यह 50% की छूट लागू होगी
उन्होंने प्रिंस हेयरकट सैलून की ओर से सभी डोईवाला वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं