
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज
स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुये पुरे प्रदेश में
अब तक 154132 कोरोना संक्रमितों के
ठीक होने की जानकारी प्रदान की है।
आज उपचार के बाद 4643 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।
लैब जांच में पिछले 24 घंटे में 9642 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना की रिकवरी 67.02% है।
एक्टिव केस की संख्या 67691 है।
आज अल्मोड़ा से 365,
बागेश्वर से 117,
चमोली से 314,
चम्पावत से 214,
देहरादून से 3979,
हरिद्वार से 768,
नैनीताल से 1342,
पौड़ी-गढ़वाल से 196,
पिथौरागढ़ से 111,
रुद्रप्रयाग से 94,
टिहरी गढ़वाल से 325,
उधम सिंह नगर से 1286
और उत्तरकाशी से 531 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 137 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।