
सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :आज कुछ देर पूर्व शुगर मिल में एक गन्ने के
ट्रक में सांप निकलने से मौके पर हड़कंप की स्थित बन गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्ने के सेंटर से एक गन्ने का ट्रक
आज जब डोईवाला शुगर मिल में पहुंचा तो

ट्रक में गन्नों के बीच से एक काफी मोटा सांप निकल के
लोगों के सामने आ गया।
जिससे एकाएक हड़कंप की स्थित बन गयी।
मौके पर भीड़ के जुटने से यह सांप दोबारा गन्नों के बीच में छुप गया है।
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक क्षेत्र के
सर्प मित्र भारत भूषण कौशल “पेले” को बुला लिया गया है।
जिसको सांप पकड़ने में महारत हासिल है
गनीमत रही की यह सांप समय रहते लोगों के द्वारा देख लिया गया
अन्यथा यदि यह गन्नों के साथ क्रश हो जाता
तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।