Sanjay Gupta Target Madan : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर संजय गुप्ता ने फिर बोला जुबानी हमला

Sanjay Gupta Target Madan
भारतीय जनता पार्टी के 34 लक्सर विधानसभा सीट से प्रत्याशी संजय गुप्ता ने एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जुबानी हमला बोला है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार : Sanjay Gupta Target Madan
कौन है संजय गुप्ता ?
संजय गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के 34 लक्सर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं.
वह वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में बीजेपी के टिकट से लक्सर सीट से विधायक चुनकर आए हैं.
एक बार फिर भाजपा ने उन्हें वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से इलेक्शन में पार्टी प्रत्याशी बनाया है.
वह दो दिन पहले भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें चुनाव हराने की साजिश का आरोप लगा चुके हैं
एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में संजय गुप्ता ने एक बार फिर से मदन कौशिक पर आरोप लगाए हैं.
Sanjay Gupta Target Madan
जानिए क्या कहा
(मदन कौशिक) जिस हांडी में खाता उसमें छेद करता
संजय गुप्ता ने कहा जनता और कार्यकर्ता का मुझे अपार समर्थन मिला लेकिन जो मैंने देखा है मदन ने बसपा ( बहुजन समाज पार्टी ) के साथ अपनी दोस्ती निभाई है जो जगह जगह देखने को मिली है.
मैं पार्टी हाईकमान से मांग करता हूं हाथ जोड़कर शीश नवाकर कि ऐसे व्यक्ति को जो जिस हांडी में खाता है उस में छेद करता हूं उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
Sanjay Gupta Target Madan
मामूली दूध बेचने वाले के पास हजारों करोड़ की संपत्ति
यह पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रवादी पार्टी है. मदन कौशिक ने मंगलौर में स्लॉटर हाउस की अनुमति दी थी क्या यही हमारा चरित्र है ?
दूसरे एक मामूली दूध बेचने वाला था आज हजारों करोड रुपए की संपत्ति इसके पास हैं. इमली खेड़ा में भी सैकड़ों बीघा में कॉलेज बन रहा है कहां से बन रहा है ? इसका जवाब उनसे पूछना चाहिए.
राजनीति सेवा का माध्यम होना चाहिए ये व्यापार का माध्यम मानते हैं.
लक्सर सीट पर मदन कौशिक बसपा के शहजाद को सपोर्ट कर रहे थे ऐसा मैंने देखा है मैं वैसे नहीं बोलता हूं कभी भी.
मैं पार्टी का,संगठन का संस्कारित नेता हूं और यह मेरी वेदना है.
Sanjay Gupta Target Madan