
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला में रहने वाली एक युवती को देहरादून के एक व्यक्ति के द्वारा शादी का झांसा दिया गया जिसके बाद जो कुछ किया गया वो शायद किसी भी युवती के जीवन को झकझोर कर रख दे.
दरअसल डोईवाला में रहने वाली एक युवती को देहरादून के उमेदपुर,प्रेमनगर में रहने वाले मुकेश नाम के व्यक्ति ने कथित तौर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.
मुकेश के द्वारा इस युवती को शादी का झांसा दिया गया मुकेश पर आरोप है कि उसके द्वारा इस युवती के साथ बिना उसकी मर्जी के जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये जिसके चलते इस युवती को गर्भ धारण हो गया.
इस अनचाहे गर्भ और होने वाले बच्चे से छुटकारा पाने के लिए आरोपी और उसके परिजनों के द्वारा जो रास्ता अपनाया गया वो न केवल सामजिक-नैतिक रूप से गलत है बल्कि कानून भी इसकी इजाजत नही देता है.
आरोप है कि मुकेश उसके (भाई) लोकेश,(बहन) वर्षा,(जीजा) सौरभ के द्वारा इस युवती की सहमति के बिना सुदेश नाम की नर्स के माध्यम से हरबर्टपुर,विकासनगर में गर्भपात करवा दिया गया है.
( न्यायिक और सामाजिक हित में इस पीड़ित युवती का नाम और पता प्रकाशित नही किया जा रहा है )