CrimeDehradunExclusive

(वीडियो देखें)भोगपुर में रोडवेज की बस जलकर राख हुई

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ने के लिए अभी
व्हाट्सअप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 8077062107

देहरादून :भोगपुर में सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज की बस जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानों रायपुर मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बस बीती रात ड्राइवर ने सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी।

यह बस संख्या UK 07 TA 0328 बतायी जा रही है।

आप वीडियो देखिएगा :—–

यह बस भोगपुर के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज के पास खड़ी थी।

सुबह लगभग 6:30 बजे बस में अचानक आग लग गयी।

देखते ही देखते यह बस धूं-धूं कर जल उठी।

सूचना पर फायर इंजन को मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।

बस में आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नही चल पाया है।

बस के चालक दिनेश रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी इठारना भोगपुर रानीपोखरी

द्वारा बताया कि उस उसके द्वारा बस को रात्रि में खाली प्लॉट में खड़ा कर घर

चला गया था परंतु आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!