देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ने के लिये मैसेज करें 8077062107
ऋषिकेश :देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में फ्री बिजली,पानी सहित जल-जमीन-जंगल के अधिकारों को लेकर आज ऋषिकेश में मांग उठी है।
मैग्सेसे पुरूस्कार से सम्मानित “जल पुरुष” राजेंद्र सिंह सहित पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय ने कार्यक्रम में शिरकत की।
आप विडियो देखियेगा :—-
आज ऋषिकेश के ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में “वनाधिकार आंदोलन” के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया।
किशोर उपाध्याय विधानसभा सत्र के दौरान लगायेंगें “गजावर” —
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा
कि,”हमारे द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के हक-हुकूक के उठाये गए मुद्दे उत्तराखंड की आम जनता की जन-भावना है।
जिसे राज्य सरकार किसी भी तरह नजरअंदाज नही कर सकती है।
सरकार को जगाने के लिए हम अगले विधानसभा सत्र के दौरान “गजावर” लगायेंगें
(यानि जागर के दौरान थाली और छोटी ढोलकी जिसे ढुलकी भी कहते हैं दोनों को बजाने वाला कलाकार)
ये हैं प्रमुख मांग :—
दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में फ्री बिजली,पानी,एक एलपीजी सिलिंडर प्रतिमान मुफ्त,
घर बनाने के लिए पत्थर,बजरी,लकड़ी फ्री,उत्तराखंड को वनवासी प्रदेश घोषित करने के साथ ही केंद्र सरकार में पक्की नौकरी,
जंगली जानवर द्वारा हमले से मौत पर 25 लाख का मुआवजा,
उत्तराखंड को 10000 करोड़ रुपये ग्रीन बोनस प्रति वर्ष,
उत्तराखंड में चकबंदी और नशाबंदी
कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय,जल पुरुष राजेंद्र सिंह,जोत सिंह बिष्ट,हिमांशु बिजल्वाण,
दिनेश सकलानी,मनोज द्विवेदी,दीपक सेमवाल,ऋतिक कुमार,दीपक खत्री,
विनोद सकलानी,अनिल रावत,संतोष पैन्यूली,आदित्य बिजल्वाण,
सुषमा नौटियाल,वंदना नेगी,सरिता राणा,प्यारी देवी,मंगल चंद रमोला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।