DehradunExclusiveUttarakhand

( वीडियो देखें ) लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हंगामे की सबसे जबरदस्त कवरेज

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : लच्छीवाला टोल प्लाजा शुरू होने के पहले

ही दिन आज जबरदस्त हंगामा हुआ।

स्थानीय व्यक्तियों के लिए टोल माफ किये जाने की मांग पर

प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी के साथ धरना दिया।

आप वीडियो देखें :— 

और यूं हुआ हंगामा :—

धरना-प्रदर्शन शुरू होते ही स्थानीय प्रशासन ने

लंबा ट्रैफिक जाम देखते हुये आधे घंटे के लिये टोल फ्री कर दिया

लेकिन जैसे ही दोबारा टोल लेना शुरू किया

कुछ प्रदर्शनकारी आवेश में आ गये।

टोल कर्मचारियों से शुरूआती गर्मागर्म बहस और तूतू-मैंमैं के बाद

एक के बाद एक बैरियर हटाने शुरू कर दिये।

पुलिस,पीएसी का था इंतजाम :—

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये

हरिद्वार से 40 बटालियन पीएसी की दो प्लाटून

को लच्छीवाला टोल पर तैनात किया गया था।

क्षेत्राधिकारी ग्रामीण अनुज कुमार,एसडीएम डोईवाला

लक्ष्मीराज चौहान,इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी,

महावीर रावत,कमलेश गौड़ सहित

काफी संख्या में स्थानीय पुलिस उपस्थित थी।

सत्ता पक्ष और विपक्ष का स्टैंड :—-

लच्छीवाला टोल बैरियर को लेकर सोशल मीडिया में

पहले से ही जहां सत्ता पक्ष के लोग

राज्य सरकार से गुहार लगाकर जनता के बीच

अपने प्रयासों को उजागर कर रहे थे

वहीं विपक्ष के लोग स्थानीय लोगों को

टोल छूट की अपनी मांग पर अड़े थे।

और आज हुआ भी वही सुबह दस बजते-बजते

तमाम संगठनों के लोग झंडे,बैनर,दरियों के साथ

टोल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये।

ये रहे प्रमुख प्रदर्शनकारी :—

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,जयेन्द्र रमोला,सागर मनवाल,

मोहित उनियाल,जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती,

उत्तराखंड क्रांति दल के शिव प्रसाद सेमवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!