Haridwar Suitcase Dead Body : हरिद्वार सूटकेस में लड़की की लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा,आत्महत्या नही प्रेमी ने किया था मर्डर
> लड़की ने आत्महत्या नही बल्कि किया गया था प्रेमी द्वारा मर्डर
> हरिद्वार के पिरान कलियर में एक लड़के के सूटकेस से मिली थी युवती की लाश
> युवती की मौत से पहले होटल में कमरा लेकर रुके थे दोनों लड़का और लड़की
> सूटकेस में लड़की की लाश ले जाते वक़्त शक होने पर हुआ था मामले का खुलासा
> अब हरिद्वार पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुरे मामले पर जानकारी प्रदान की Haridwar Suitcase Dead Body
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार :
हरिद्वार पुलिस ने आज सूटकेस में मिली लड़की की लाश के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी प्रदान की है पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने की प्रेस वार्ता
बताया कि 24 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित दून साबरी होटल में किसी का मर्डर हो गया है और डेड बॉडी वहीं पर पड़ी है.
सूचना मिलने पर कलियर के थाना अध्यक्ष दून साबरी होटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि होटल के मेन गेट पर उपस्थित लोगों ने एक लड़के को बैठा रखा था और होटल के गेट के पास एक नीले रंग का सूटकेस पड़ा हुआ था.
Haridwar Suitcase Dead Body
होटल के मालिक ने बताया कि पकड़े गए युवक ने 24 मार्च को कमरा नंबर 301 बुक करा कर रूम लिया था.
इस युवक के सूटकेस को चेक करने पर उसमें से एक लड़की का शव मिला है.
इस बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इस युवक ने अपना नाम गुलजेब हुसैन पुत्र सनव्वर हुसैन निवासी ज्वालापुर बताया है.
मंगलोर की रहने वाली थी लड़की रमसा
पकडे गये इस लड़के ने लड़की के शव को हरिद्वार के मंगलौर थाना अंतर्गत लाल बाड़ा मोहल्ले की रहने वाली रमसा के रूप बताया है.
यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने रमसा के परिवार वालों को सूचना दी इसके साथ ही डेड बॉडी को सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया गया मृतक रमसा के परिवार ने उसकी पहचान की है.
Haridwar Suitcase Dead Body
रमसा को बताया अपनी गर्ल फ्रेंड
पुलिस से पूछताछ में गुलजेब ने बताया की रमसा उसकी गर्लफ्रेंड थी वह उससे निकाह करना चाहता था लेकिन रमसा के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे.
रमसा भी अपने घरवालों की मर्जी से ही शादी करना चाहती थी.
इसलिए गुस्से में आकर गुलजेब ने रमसा को जान से मार दिया इसके बाद वह लाश को घटनास्थल से हटाने के लिए सूटकेस में भरकर ले जा रहा था तभी होटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
Haridwar Suitcase Dead Body
कत्ल के साथ ही सबूत मिटाने की धारा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके साथ ही इस मुकदमे में अपराध के साक्ष्यों को मिटाने के कारण आईपीसी की धारा 201 भी बढ़ा दी गई है.
पुलिस टीम
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, सब इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र ,नरेश कुमार ,देवेंद्र सिंह चौहान, शिवानी नेगी के अलावा कॉन्स्टेबल सोनू कुमार ,विनोद कुमार, संजय पाल ,इलियास अली ,रविंद्र बालियान, सुबोध कुमार, तेजपाल सिंह और सोफिया अंसारी शामिल रहे.
Haridwar Suitcase Dead Body