
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : राजनीति में कब पासा पलट जाये
इसे कोई नही कह सकता है।
ऐसा ही आज उत्तराखंड की राजनीति में हुआ
जब कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया।
वीडियो देखें :—-
आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद
जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने कार्यकर्त्ताओं से मिलने
मुख्यमंत्री आवास के बाहर आये तो जिस कुर्सी पर
वो पिछले (9 दिन कम) 4 साल से
बतौर मुख्यमंत्री बैठते आ रहे थे
उसकी बजाय वो सीधे खुले आकाश के नीचे,
जमीन पर घास में बैठ गये।
और पीछे छूट गयी सीएम की कुर्सी और पानी का भरा गिलास :—
झक सफ़ेद तौलिया लगी मुख्यमंत्री की
कुर्सी के सामने टेबल पर पानी का भरा गिलास
शायद यही ईशारा कर रहा था कि
कुर्सी भले ही खाली हो लेकिन
एक नया मुख्यमंत्री फिर से उत्तराखंड
के विकास के पहिये को गति प्रदान करेगा।