100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज”
न्यूज़ से जुड़ें,
व्हाट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला की इंग्लिश वाइन शॉप को
देहरादून रोड से भानियावाला फ्लाईओवर के
नजदीक शिफ्ट किए जाने की भनक लगते ही
यूकेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए।
अपना विरोध जताते हुए दोनों राजनीतिक पार्टियों ने
उपजिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन सौंपा है।
आखिर क्यों आई डोईवाला से वाइन शॉप शिफ्ट की नौबत ?
भानियावाला लच्छीवाला फ्लाईओवर बनने के साथ ही
डोईवाला के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जबरदस्त असर हुआ है।
NH-72 का ट्रैफिक लच्छीवाला भानियावाला फ्लाईओवर पर
डायवर्ट होने से डोईवाला में इंग्लिश वाइन शॉप की बिक्री
में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
जिस कारण वाइन शॉप संचालक के लिए
यह दुकान घाटे का सौदा बन गई।
क्या हैं ताजा हालात ?
हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा इंग्लिश वाइन के टेंडर खोले गए हैं।
इस टेंडरिंग प्रक्रिया में डोईवाला वाइन शॉप एक नए व्यक्ति के पास आ गई है।
आज 1 अप्रैल से डोईवाला वाइन शॉप का संचालन
नए ठेकेदार के द्वारा शुरू कर दिया गया है।
अब फ्लाईओवर के कारण बिक्री में गिरावट को देखते हुए
वाइन शॉप को भानियावाला फ्लाईओवर के नजदीक शिफ्ट
किए जाने की जानकारी बताई जा रही है।
यूकेडी और कांग्रेस ने जताया विरोध
आज उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा भानियावाला फ्लाईओवर के
नजदीक सांकेतिक धरना देकर वाइन शॉप के नए स्थान
पर शिफ्ट किए जाने का विरोध किया गया है।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल का कहना है कि
वाइन शॉप शिफ्ट किए जाने के प्रस्तावित स्थल के नजदीक
दो शैक्षणिक संस्थान और एक धार्मिक स्थल है।
वही डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष
राहुल सैनी ने कहा कि प्रस्तावित स्थल पर वाइन शॉप
खोलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा
इसके साथ ही इस रोड पर भारी वाहनों का ट्रैफिक है
जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।
युवा कांग्रेस की ओर से ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,
नगर अध्यक्ष महेश लोधी,मनीष यादव,नगर उपाध्यक्ष अंकुश सैनी,
स्वतंत्र बिष्ट,सावन राठौर,आरिफ अली,सतनाम सिंह,राहुल आर्य,
विमल गोला,अजय सैनी, आदि मौजूद रहे।
यूकेडी की ओर से ज्ञापन देने वालों में
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद डोभाल,
यूकेडी नेता अंकित कुडियाल, यूकेडी नेता पेशकार
तथा अनदीप नेगी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा