DehradunNationalPoliticsUttarakhand

कांग्रेस नेता की चेतावनी,डोईवाला विधानसभा से ‘चरित्रहीन’ को टिकट दिया तो “जला लूंगा चेहरा”

उत्तराखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर मचे हुए घमासान के बीच अपनी ही पार्टी के द्वारा किसी ‘चरित्रहीन’ नेता को टिकट देने पर कांग्रेस के नेता ने अपना चेहरा जला देने की चेतावनी दी है

* डोईवाला विधानसभा पर स्थानीय नेता को टिकट पर कांग्रेस में घमासान
* कांग्रेस नेता एसपी सिंह ने दी चेतावनी डोईवाला सीट से बाहरी कैंडिडेट नही बर्दाश्त
* ‘चरित्रहीन’ बाहरी को टिकट से नॉमिनेशन के दिन जला लूंगा अपना चेहरा
* डोईवाला के स्थानीय कांग्रेस के सभी दावेदारों का है मेरा समर्थन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : 

राजनीति के दिग्गजों की धरती है डोईवाला

डोईवाला की मिट्टी की बात ही कुछ ओर है राजनेताओं के कैरियर को पंख लगाने के लिए यहां की धरती राजनैतिक रूप से बेहद उम्दा,बेहद उर्वर है

डोईवाला विधानसभा एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां का केंद्र बना हुआ है

जहां इस सीट से भाजपा के दिग्गज नेता रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक चुने गए वही उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हीरा सिंह बिष्ट विधायक चुनकर गए हैं

एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किये गये पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस सीट से उम्मीदवार होने की चर्चायें उत्तराखंड की फिजाओं में लहरा रही हैं

जानिये शब्द-दर-शब्द क्या चेतावनी दी कांग्रेस नेता एसपी सिंह ने

जैसा विदित है उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहे हैं और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति बुध देव सेमवाल जी,आदरणीय गौरव चौधरी ,हेमा पुरोहित जी ,मोहित उनियाल जी ,सागर मनवाल सब लोग और उम्मीदवार हैं

डोईवाला के नागरिक डोईवाला के वोटर होने के नाते मैं सबके नाम पर सहमत हूं,सहमत था और सहमत रहूंगा

( स्थानीय चरित्रवान बनाम बाहरी चरित्रहीन )

यह सब चरित्रवान लोग हैं
सब लोग डोईवाला के बारे में सोचने वाले लोग हैं डोईवाला का काम करने वाले लोग हैं
पर अभी सुनने में आया है कि कुछ चरित्रहीन व्यक्ति को डोईवाला का उम्मीदवार बनाया जा रहा है जिसका मैं विरोध करता हूं

( जीत के मुकाम पर लाये पार्टी को )

हमने अपनी पार्टी को कांग्रेस पार्टी को जो सबसे महत्वपूर्ण चीज अगर कोई व्यक्ति दे सकता है हमने अपना समय दिया है अपने समय का दान दिया है हमने अपने पैसे लगाए हैं

हमने अपना समय लगाया है पार्टी को बनाने में और आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि हम इस सीट को जीत सकते हैं

मैं हमेशा से ही इस बात को लेकर लड़ता रहा हूं कि डोईवाला का लोकल आदमी ही यहां का विधायक होना चाहिए इस लड़ाई में हम जीते तो नहीं पर हारे भी नहीं और इस बार हम इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे

पर यदि पार्टी इन चरित्रवान लोगों के बीच में से इन्हें छोड़ कर के किसी चरित्रहीन व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है

तो जैसे दान दिया जाता है ना खून का दान देता है और ज्यादा बड़े दिल का आदमी होता है अपने परिवार के लोगों को किडनी का दान भी देता है
तो अपनी शक्ल का दान पार्टी को दे दूंगा
यदि इनमें से किसी भी व्यक्ति को छोड़ कर के किसी चरित्रहीन व्यक्ति को डोईवाला का उम्मीदवार बनाया गया तो जिस दिन भी यहां पर नॉमिनेशन होगा उस दिन में अपने चेहरे का दान पार्टी को समर्पित कर दूंगा

आप समझ रहे होंगे चेहरे का दान कैसे करूंगा मैं इसमें रुई लगाऊंगा गीली,कान-आंख में और अपने चेहरे पर पट्टी लगाकर अपने चेहरे को जला दूंगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!