दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष ने डोईवाला के ABVP प्रत्याशियों में भरा जोश ,दिया जीत का मंत्र
Delhi University Student Union President enthused ABVP candidates from Doiwala and gave them the mantra for victory.

देहरादून,26 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Student University) के अध्यक्ष आर्यन मान आज डोईवाला पहुंचे.
जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( Akhil Bharatiya Vidhyarthi Parishad ) के छात्र संघ प्रत्याशियों से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों में जोश भरने के साथ ही जीत के मंत्र दिये.
आज डूसू अध्यक्ष आर्यन मान डोईवाला पहुंचे जहां उन्होंने ABVP के प्रत्याशियों से भेंट की.
ABVP को दिया जीत का मंत्र
डूसू अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा,”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 365 दिन छात्र हित के लिए कार्य करती है
यही कार्य उसकी जीत का आधार बनता है.
चुनाव हो या न हो इसकी परवाह किये बिना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता निरंतर छात्रों के हित में संघर्ष करते हैं.
यही वजह है कि विद्यार्थी परिषद छात्र संघ में प्रचंड जीत दर्ज करती है.
16000 वोटों की प्रचंड जीत
आर्यन मान ने कहा कि उन्होंने एक साधारण कार्यकर्त्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद में कार्य किया.
लेकिन वह निरंतर संगठन के माध्यम से छात्रों के बीच कार्यरत रहे.
इसी के परिणामस्वरूप उन्हें डूसू चुनाव में 16000 वोटों की प्रचंड जीत मिली.
डोईवाला में जीत तय
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय,डोईवाला के छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि,”डोईवाला में ABVP का पूरा पैनल छात्र संघ चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने जा रहा है”
अध्यक्ष पद पर अमित कुमार ,उपाध्यक्ष गौरव, सचिव अमन सिंह ,सचिव तान्या बस्सी कोषाध्यक्ष दुर्गा और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए मोहित डंगवाल चुनाव दमदार तरीके से चुनाव जीतने जा रहे हैं.
विद्यार्थी परिषद के संघर्ष मिला डिग्री कॉलेज : नरेंद्र नेगी
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला डिग्री कॉलेज ABVP के संघर्ष की देन है.
आज भी विद्यार्थी परिषद का संघर्ष सभी याद करते हैं.
जिसकी वजह से ABVP हमेशा से एक मजबूत स्थिति में रही है.
विधायक से की भेंट
डूसू अध्यक्ष आर्यन मान ने आज डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला से भेंट की.
उन्होंने विधायक व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को नवरात्री और विजयदशमी की शुभकामनायें दी.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला,डूसू अध्यक्ष आर्यन मान,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी,सभासद सुरेंद्र लोधी,सभासद सुरेश सैनी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आयुष मल्ल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी,विकास रावत,मनु प्रताप सिंह नगर संगठन मंत्री ऋषिकेश,पूर्व सभासद हिमांशु राणा,ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह ‘लाड्डी’,कमल अरोड़ा,कौशल बिजल्वाण,अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमित कुमार ,उपाध्यक्ष गौरव, सचिव अमन सिंह ,सचिव तान्या बस्सी कोषाध्यक्ष दुर्गा और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए मोहित डंगवाल आदि उपस्थित रहे.