CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में सगे भाई ने खौफनाक तरीके से की बहन की हत्या

In Dehradun, a brother committed a painful and heart-wrenching murder of his sister.

 

देहरादून,23 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी में सगे रिश्तों में कत्ल का बेहद खौफनाक मामला सामने आया है एक सगे भाई ने अपनी बहन को बेहद दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया.

इस मामले में देहरादून पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि जुर्म में साथ देने का एक अन्य आरोपी फरार है.

क्या है कत्ल का ये मामला ?

यह मामला देहरादून के बसंत बिहार का है.

बीते रोज पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक बोरे में बंद एक युवती की लाश मिली थी.

यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि युवती के अपने भाई ने ही की थी.

लाश को ठिकाने लगाने में उसके दोस्त ने भी मदद की.

क्या है पूरा मामला ?

सूचना मिलने पर देहरादून पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने देखा कि लगभग 20-22 वर्षीय युवती की लाश एक सफेद बोरे में बांधकर झाड़ियों के बीच गड्ढे में फेंका गया था.

मृतका की शिनाख्त विशाखा पुत्री बुधराम, निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई.

मृतका के ममेरे भाई रोहित कुमार ने इस संबंध में बसंत विहार थाने में तहरीर दी.

जिसके आधार पर धारा 103(1) बीएनएस (Bharatiya Nyaya Sanhita.2023)  के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा

इस हत्या के मामले के खुलासे के लिये बसंत विहार पुलिस और एसओजी (Special Operation Group) की अलग-अलग टीमें बनायी गयी.

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले.

फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर एक सफेद बोरा लेकर जाते हुए दिखाई दिए.

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि बाइक पर सवार लोग मृतका का भाई विशाल और उसका किराएदार दोस्त राजा थे.

मृतका के परिवारवालों ने भी शक की सुई उसके भाई विशाल पर जतायी.

मौत का खौफनाक मंजर

पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए राजा को हिरासत में लिया.

कड़ी पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

राजा ने बताया कि 21 सितंबर की रात को आखिर क्या हुआ ?

विशाल ने नशे की हालत में अपनी बहन विशाखा के साथ जमकर मारपीट की

देर रात करीब 1 बजे विशाल उसके कमरे पर आया

और उसे अपने कमरे में ले गया,

जहां विशाखा फर्श पर मृत पड़ी थी और उसके हाथ-पैर बंधे थे.

विशाल ने राजा को बताया कि उसने मारपीट कर विशाखा के हाथ-पैर बांध दिए थे.

इसके बाद दोनों ने मिलकर विशाखा के शव को एक सफेद बोरे में भरा.

विशाल की मोटरसाइकिल पर लाश को रखकर टी-स्टेट के जंगल में फेंक दिया.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुलिस ने आरोपी राजा (26 वर्ष, पुत्र बलराम सिंह, निवासी जलालपुर, बिजनौर) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि, मुख्य आरोपी विशाल घटना के बाद से ही फरार है.

देहरादून पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस तत्परता से जुटी है.

जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!