
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल यानि 11 अप्रैल 2024 को Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश Rishikesh के आईडीपीएल ग्राउंड मैं होने वाली विजय संकल्प रैली Vijay Sankalp Rally को लेकर कुछ स्थानों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है
इसलिए अपनी सुविधा और प्रशासन को सहयोग की दृष्टि से ट्रैफिक प्लान का पालन करें
यातायात प्लॉन
दिनांक 11/04/2024 को जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग प्लान निम्नवत रहेगा –
पौडी / ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे टिहरी नगर पार्किंग में पार्क होंगे।
हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर चौकी होते हुए कैनाल गेट से दाहिने टर्न होते हुए आईडीपीएल फैक्ट्री गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कड घाट पार्किंग में पार्क होंगे।
ऋषिकेश / नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मन्सा देवी फाटक से बांये सिटी गेट के अन्दर निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे।
वीआईपी / प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अन्दर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में करायी जायेगी।
नोट- आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक / नेपाली फार्म / श्यामपुर चौकी / घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है।
अतः असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें
एवं उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें।