देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जिले में अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं
जिसके चलते बीते दिनों जहां देहरादून में अवैध मांस को लेकर कार्रवाई की गई थी
वहीं बीते रोज डोईवाला के तेलीवाला में पुलिस द्वारा अवैध मांस को लेकर कार्रवाई की गई है
डोईवाला पुलिस ने बिना लाइसेंस के भैंस का मांस काटने के आरोप में तेलीवाला के शाहरुख खान पुत्र निसारूद्दीन और निसारूद्दीन पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार किया है
इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की क्षेत्र 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के सेक्शन 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
इन दोनों आरोपियों के पास से एक कुल्हाड़ी और दो खुखरी बरामद होने पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है
देहरादून में भी हुई थी 18 अक्टूबर को कार्रवाई
गौकशी, अवैध पशु कटान,बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,
ऐसे सभी अपराधी जाएंगे सलाखों के पीछे,होगी कड़ी कार्यवाही :- एसएसपी देहरादून
थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुशहालपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर
दिनांक-18.10.2023 को थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम खुशहालपुर में
साजिद पुत्र सादिक की दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस का विक्रय करने पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मौके से पुलिस टीम ने 304 किलोग्राम अवैध भैंस का मांस बरामद किया।
दुकान स्वामी साजिद पुत्र सद्दीक को वांछित कर उपरोक्त चारों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कब्जे में लिये गये कुल 304 कि०ग्रा० अवैध मांस को गढ्ढा खोदकर दबाया गया है।