
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
वीडियो देखने के लिये यूट्यूब पर UKTEZ पर जाये अथवा ऊपर क्लिक करे
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : बीते दिन सड़क दुर्घटना में घायल हुये टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने के लिये भारतीय सिनेमा जगत के दो अभिनेताओं ने आज देहरादून में उनसे मुलाकात की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती ऋषभ पंत से मुलाकात की है.
मीडिया से बातचीत करते हुये अनुपम खेर ने बताया कि जब हमें पता चला कि ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ है तो हमारा उत्तरदायित्व बना कि कॉमन नागरिक की तरह हम उनका हाल जाने.
हम ऋषभ और उनकी माताजी से मिले He is much better,spirit is very high हम सबकी दुआएं और पूरे हिन्दुस्तान की दुआयें उनके साथ हैं कि वो जल्दी ठीक हों.
एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि He should be fine
अनुपम खेर ने कहा कि हमने उनसे बात कि उन्हें थोड़ा सा हंसाया
अनिल कपूर बोले बहोत हंसाया
अनुपम खेर ने बताया कि हम लगभग 15 मिनट लॉबी में बैठे रहे हमने मास्क लगाया हुआ था फिर किसी डॉक्टर ने हमें पहचाना.
ऐसे में प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करना चाहिए हॉस्पिटल प्रोटोकॉल का पालन करते हुये We just met,We are happy
अनिल कपूर ने कहा कि,”जो भी ये देख रहे हैं वो सभी दुआ करें,प्रे करें that he recovers and come on ground
अनुपम खेर ने कहा कि We as a responsible citizen कहेंगे कि Drive carefully यहां रात को fog होता है आप सभी को wish a happy new year