
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : एक महिला की नाबालिग बेटी के साथ उसके पडोसी के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की रहने वाली एक महिला को पथरी (Stone) की शिकायत थी.
जिसके ऑपरेशन के लिए वह बीती 25 नवंबर को सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती हुई महिला के पति का दोस्त अंकित जोशी देहरादून में किराए के मकान में गुरू नानक एन्क्लेव,प्रेमनगर में रहता है.
इसलिए उसका पति और बेटी रात्रि में अंकित जोशी के घर रुकने को चले गये.पथरी के ऑपरेशन के बाद 26 नवंबर के बाद जब यह महिला हॉस्पिटल से रिलीव होकर अपने घर पहुंची तो उसकी 4 वर्षीय बेटी ने बताया कि जिस दौरान वह अपने पिता के साथ उनके दोस्त ने घर रात को रुके तो अंकित जोशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा-376 भादवि व 5/6,7/8 पोक्सो एक्ट बनाम अंकित जोशी एक केस दर्ज किया.
विवेचना के क्रम में वादिनी के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा पीडिता के न्यायालय के समक्ष 164 द0प्र0सं0 के बयान दर्ज कराये गये.
जांच के बाद अभियुक्त अंकित जोशी को प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।जिसे कल समय से न्यायालय में पेश किया जायेगा.