
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107



रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज सुबह डोईवाला के कुंआवाला में बोलेरो वाहन और बुलेट की टक्कर हो गयी जिसमें बुलेट सवार युवक की मृत्यु हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डोईवाला की ओर से देहरादून की दिशा में रॉयल एनफील्ड बुलेट संख्या UK 07 FB 1238 से अभिनव शर्मा जा रहा था.
इसी दौरान इस बुलेट की टक्कर बोलेरो वाहन से हो गयी.
ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि अभिनव की इस सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी 17 वर्षीय अभिनव शर्मा नेशविला रोड निवासी मनीष शर्मा का पुत्र है.
अभिनव शर्मा देहरादून के B3 ,स्वास्तिक अपार्टमेंट,नेशविला रोड नियर गाँधी पार्क का रहने वाला था.
मृतक के शव को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भिजवाया गया है इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बोलेरो वाहन को पौड़ी जिले के डंडा पानी अंतर्गत ग्राम कठोड निवासी 24 वर्षीय संगम कुमार पुत्र विनोद कुमार चला रहा था.