ग्राफिक एरा जल्द ही मोमोज का नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रही है.
कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना चुके यूनिवर्सिटी के होटेल मैनज्मेंट डिपार्टमेंट का ये नया कीर्तिमान देहरादून के पसंदीदा डिमशम (मोमोज) से जुड़ा होगा.
> 6 मई को ग्राफ़िक एरा में होगा आयोजन
> लिम्का बुक में दर्ज होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
> 600 से अधिक किस्म की होंगी मोमोज
> 2 गिनीज़,4 लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं हासिल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 6 मई को एक नया कीर्तिमान रचेगी.
कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना चुके यूनिवर्सिटी के होटेल मैनज्मेंट डिपार्टमेंट का ये नया कीर्तिमान देहरादून के पसंदीदा डिमशम (मोमोज) से जुड़ा होगा.
होटेल मैनजमेंट के विभागाध्यक्ष अमर डबराल ने बताया कि कई माह अभ्यास करने के बाद नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में डिपार्टमेंट काफी आगे बढ़ गया है.
उन्होंने बताया कि यह वर्ल्ड रिकर्ड डिमशम (मोमोज) की विभिन किस्मों और जायकों से जुड़ा होगा.
एक साथ एक ही स्थान पर 600 से अधिक तरह के मोमोज बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
इसके लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने छह मई की तारीक फाइनल कर दी है.
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने होटेल मैनजमेंट की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोसाहित करने और कार्यों के दबावों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता विकसित करने कि लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है.
ऊँचे पैकिज पर प्लेसमेंट्स, दुनिया के लिए सौगात बन जाने वाली नई खोजें और छात्र छात्राओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए ट्रेंड करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाना हमारी विशेषताओं में शामिल है.