( फुल राजनीति ) तो “टीएसआर-1” और “टीएसआर-2” को “जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर” बता गये आप नेता मनीष सिसोदिया
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून हरिद्वार : अपने उत्तराखंड के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे,आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रुड़की में पत्रकार वार्ता की।
मनीष सिसोदिया ने ,बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा,
“एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जिसने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया।
जिनका निक नेम , “जीरो वर्क चीफ मिनिस्टर” रहा।
उसके बाद,तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया
उनको भी लोग “जीरो वर्क और जीरो विजन मुख्यमंत्री” के नाम से जानते हैं।
अब नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साहब आए वो खुलकर कहते हैं। मैं किसी की चोरी से ना रोकूंगा न रोकने दूंगा। उनका ये स्टेटमेंट मैने देखा ।
इसके अलावा उन्होंने कहा,आज उत्तराखंड की जनता के सामने एक तरफ निकम्मे और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री हैं
तो दूसरी तरफ एक कट्टर देशभक्त के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल हैं ।
उन्होंने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा,मेरे इस सवाल को उत्तराखंड की पूरी जनता तक पहुंचाएं ताकि जनता दिल से इसका जवाब दे सके ।
उन्होंने कहा, उत्तराखंड की जनता तक जब मीडिया के माध्यम से ये सवाल पहुंचेगा तो,मुझे भरोसा है कि जनता भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री के बजाय देशभक्त और ईमानदार मुख्यमंत्री को चुनेंगे।