
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
डोईवाला : बीती रात डोईवाला के खैरी रेलवे फाटक के
नजदीक दो वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई।
जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात डोईवाला के
खैरी फाटक के नजदीक दो वाहनों की आपस में
जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिसमें शकील उम्र 17 वर्ष तेलीवाला ,इनके राइट हैंड में फैक्चर हुआ है।
हिना पुत्री शकील उम्र 22 साल तेलीवाला,इनकी भी हाथ में चोट आई है।
अमन पुत्र सुंदरलाल उम्र 18 वर्ष डोईवाला, स्पाइनल इंजरी हुई है।
मोहम्मद उमर पुत्र तालिब उम्र 18 साल घायल हुए है, इनके पैर में ज्यादा चोट है।
शाहिल और हिना एक बाइक पर थे और अमन ,उमर एक बाइक पर थे।
दुर्घटना होने पर स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा सूचना दी गई
जिस पर 108 एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को हॉस्पिटल लाया गया है।