
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आज एक 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर
सुसाइड कर ली है।
यह मामला डोईवाला की केशवपुरी बस्ती का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला की
केशवपुरी में रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की
ने आत्महत्या कर ली है। भारती ( नाम परिवर्तित )
पुत्री मित्रपाल, इसके माता पिता और भाई नदी पर काम करने गए थे।
और घर में छोटी बहन थी।
वह भी कहीं बाहर चली गई।
मृतिका ने कुर्सी के ऊपर रजाई तकिए डालकर
दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया
और आत्महत्या की।
यह समय लगभग 11:00 बजे का बताया जा रहा है।
मौके पर सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस
पहुंची जिसके बाद आवश्यक कानूनी
कार्यवाही करते हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से
मृतिका का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।