DehradunExclusiveHaridwarHealthNationalUttar PradeshUttarakhand

( खास खबर ) बाबा रामदेव ने लांच की “कोरोनिल”,कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा का किया दावा

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिय
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

हरिद्वार : पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और योगगुरु बाबा रामदेव Baba Ramdev के द्वारा कोरोना के इलाज के लिए

आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ Ayurvedic Medicine for Corona ‘Coronil’ लांच की गयी है।

हरिद्वार में इसे लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि,”आज हम ये कहते हुए गौरव अनुभव कर रहे हैं कि

कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतं​जलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है।

“इसे ‘दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) नाम दिया गया है।

बाबा रामदेव का दावा है कि इस दवा के प्रयोग से 3 दिन में 69 % मरीज और 7 दिन में 100 % मरीज ठीक हुए हैं।

इसके प्रयोग के दौरान मृत्यु दर 0 % है।

पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की रिसर्च के द्वारा इसे तैयार किया गया है।

इस दवा का 280 कोरोना मरीजों पर परीक्षण किया गया है।

यह ‘कोरोनिल’ दवा पूरी तरह से हर्बल मेडिसिन है जो

तुलसी,अश्वगंधा और गिलोय से मिलाकर तैयार की गयी है।

कोरोना के इलाज में कोरोनिल,श्वासारि और अणु तैल का प्रयोग बताया गया है। 

पतंजलि संस्थान के द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में भी छपवाया गया है।

फिलहाल इसका उत्पादन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रही है।

अगले 7 दिनों में ये दवा पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध होगी।

सोमवार को बाबा रामदेव एक एप्प लॉन्च करेंगें जिसके माध्यम से ये दवा कोई भी व्यक्ति घर बैठे मंगवा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!