( तेज खबर ) डॉक्टरी सलाह के बिना न लें,चिप्स से भी सस्ती कोरोना वायरस की पहली जीवन बचाने वाली दवा सिद्ध,आसानी से है उपलब्ध

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
नई दिल्ली : कोरोना से बचाने वाली दवा कोई नयी नही बल्कि चिप्स से भी सस्ती
और दुनिया भर में आसानी से बड़े पैमाने पर उपलब्ध Dexamethasone है
जो कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।इंग्लैंड में कोरोना के गंभीर मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च के बाद इसकी उपयोगिता को सिद्ध किया गया है।
लेकिन लोगों को इसे खरीद कर घर ले जाने की जरुरत नही है।
यह केवल कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज में ही कारगर है।
इसलिए एक्सपर्ट/डॉक्टर ही इसकी मात्रा और उपयोगिता को सुनिश्चित कर सकते हैं।
डेक्सामेथासोन स्टेरॉयड,हॉर्मोन की तरह है जिसे बिना डॉक्टरी सलाह के लेने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
देहरादून में 0.5 mg की 10 गोली की कीमत 2 रुपये है।
जबकि इसके इंजेक्शन की कीमत 5 से लेकर 6 रुपये तक है।
इससे पहले एकमात्र दवा Remdesivir जो की इबोला की दवा है,ही उपयोगी सिद्ध हुई थी।
इंग्लैंड के एक्सपर्ट ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन की लो डोज़ ट्रीटमेंट को एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

क्या है ख़ास :—
यह दवा दुनिया भर में पहले से ही उपलब्ध है।
20 में से 19 कोरोना संक्रमित मरीज हॉस्पिटल में एडमिट किये बिना ही इससे ठीक हुए हैं।
हॉस्पिटल में एडमिट किये गए मरीजों में से अधिकतर इससे ठीक हुए हैं केवल कुछेक को ही ऑक्सीजन और मैकेनिकल वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ी है।
इस दवा का पहले से ही दुनिया भर में 1960 से गठिया (Arthiritis),अस्थमा और कईं त्वचा रोगों के इलाज में इस्तेमाल हो रहा है।
चीफ इन्वेस्टिगेटर पीटर हॉर्बी ने कहा है कि ,”यह एकमात्र दवा है जिसने अब तक मृत्यु दर को घटाने का काम किया है।ये एक बड़ी उपलब्धि है।”
10 दिन का प्रति मरीज खर्च 5 स्टर्लिंग पौंड (479.25 रुपये) है।
एक व्यक्ति के जीवन को बचाने में लगभग 35 पौंड स्टर्लिंग (3353.70 रुपये) का खर्च आता है।
यह हमारे देश में बड़े पैमाने पर उपलब्ध है, गुजरात में Zydus Cadila इसकी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है।