DehradunEntertainmentHealth
(वीडियो देखें) कोरोना रूपी यमराज बनकर कर किया डोईवाला के लोगों को जागरूक

ईमानदार,निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : भले ही सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर
कुछ चीजों में रियायत दे दी गई हो लेकिन कोरोना का संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ है
आप वीडियो देखें :—
जिसे लेकर डोईवाला नगर पालिका भी लोगों को निरंतर जागरूक करता आ रहा है
इसी बीच एक निजी संस्था भी सामने आई है
जिसने आज एक कलाकार के माध्यम से कोरोनारूपी यमराज बनकर
सरकारी दफ्तरों व गली मोहल्लों में जाकर
कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया
निश्चित दूरी बनाएं रखने ,मास्क पहनने व
सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया है।