DehradunExclusiveHealthUttarakhand
देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) क्वारंटाइन से मुक्त,लॉकडाउन रहेगा प्रभावी :डीएम देहरादून

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण
प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान
(Forest Research Institute) को क्वारंटाइन मुक्त किये जाने के आदेश दिये हैं
,साथ ही देहरादून में प्रभावी लॉकडाउन लागू रहने की बात भी कही है।
डीएम देहरादून द्वारा दिए गए आदेश में बताया गया है कि Covid-19 संक्रमित
3 प्रशिक्षु आईएफएस पाये जाने पर 19 मार्च को FRI में आवागमन निषिद्ध किया गया था।
2 अप्रैल को 14 दिन की अवधि पूरी होने की स्थित में
महानिदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,उत्तराखंड ने अवगत कराया था कि
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद् द्वारा
कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतू 14+14 कुल 28 दिवस
(Containment Plan Covid-19,Ministry Of Health And Family Welfare)
पूरी किये जाने की एडवाइजरी जारी की है।
इसलिए 19 मार्च से इस लॉकडाउन को 28 दिन की अवधि के लिए जारी रखा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अनुरोध पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा 28 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर








