CrimeDehradunExclusive

थानों रोड़ पर कार की टक्कर से कईं फुट हवा में उछलकर जंगल में गिरा बाइक सवार

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला अंतर्गत थानों मार्ग पर बाइक और कार का एक्सीडेंट हो गया है। घायल बाइक सवार को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से डोईवाला वापस लौटते हुए एक बाइक सवार को सामने से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

देहरादून : थानों रोड़ पर बाइक-कार का एक्सीडेंट में घायल बड़े लाल

यह एक्सीडेंट थानों रोड़ पर सेन चौकी के पास हुआ है।

डिस्कवर बाइक UK 14 – 3247 पर सवार बड़े लाल नामक युवक को सामने से तेज रफ़्तार स्विफ्ट डीजायर कार संख्या UK 07 TA 9390 ने टक्कर मार दी।

जिससे बाइक सवार बड़े लाल मोटरसाइकिल सहित उछलकर कईं फुट दूर जंगल में जा गिरा।

बड़े लाल के सिर में चोट के साथ ही पैर की कईं हड्डियां टूट गयी बताई जा रही हैं।

देहरादून : थानों रोड़ पर बाइक-कार का एक्सीडेंट में कईं फुट हवा में उछलकर दूर जंगल में गिरी बाइक

घायल को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घायल बड़े लाल के मित्र फीरोज ने बताया कि वह थानों रोड़ के ढ़ाल पर न्यूट्रल बाइक से आ रहा था

जबकि स्विफ्ट कार बहोत तेजी से रोंग साइड आकर बाइक से टकराई है।

घायल बड़े लाल और उसका मित्र अलग-अलग बाइक से रायपुर से काम निपटा कर आ रहे थे।

बड़े लाल सनराइज फर्नीचर के यहां काम करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!