DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

6 फोटो में देखिये रायवाला में धूं-धूं जली रोडवेज बस का हाल

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : आज दोपहर हरिद्वार से देहरादून आ रही रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गयी है।देखते ही देखते यह बस धूं-धूं कर जल उठी।

रायवाला में धूं-धूं जली रोडवेज बस का हाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर उत्तराखंड परिवहन की एक बस हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रही थी।

यह बस अग्नि दुर्घटना नेपाली फार्म रायवाला के निर्मल आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग के सामने हुई है।

रायवाला में धूं-धूं जली रोडवेज बस का हाल

यह आग बस संख्या UK 08 PA 0254 में लगी है।

हमारी जानकारी के अनुसार चलती बस के इंजन में शार्ट-सर्किट के कारण आग भड़क उठी।

जिससे मौके पर अफरा-तफरी का महौल हो गया।

रायवाला पुलिस की सूचना पर अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया गया।

रायवाला में धूं-धूं जली रोडवेज बस का हाल

लेकिन तब तक बस बुरी तरह जल चुकी थी।

बमुश्किल बस की आग पर फायर ब्रिगेड के द्वारा काबू पाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!