CrimeDehradunExclusive

ब्रेकिंग : पूर्व सर्कुलेशन इंस्पेक्टर के घर सोने के गहनों की चोरी

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला के भागीरथी एन्क्लेव में बीती रात सोने के आभूषण की चोरी हो गयी है। डोईवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

डोईवाला के भागीरथी एन्क्लेव के एक घर में चोरी

कल रात डोईवाला मिस्सरवाला कलां की भागीरथी कॉलोनी के अंतिम छोर (जो की रेलवे ट्रेक के नजदीक है) वाले एक घर में चोरी हो गयी है।

घर के मालिक प्रकाश जोशी मुंबई के “डेली” न्यूज़पेपर के पूर्व सर्कुलेशन इंस्पेक्टर हैं।

घर के ऊपर बने कमरे में चोर ताला तोड़कर सोने के आभूषण ले गया है।

जबकि तोड़े गए ताले को वहीं पास के खेत में फेंक दिया है।

गृहस्वामी के अनुसार सोने की कान की बाली,तीन अंगूठी और एक मंगलसूत्र चोरी की जानकारी हो पायी है।

ऊपर वाले कमरे में बहु रहती है जो फिलहाल अपने मायके गयी हुई है।

ऊपर कमरे में ताला था जबकि घर के बाकि लोग नीचे वाले कमरे में सो रहे थे।

सुबह जब कपडे फैलाने के लिए प्रकाश जोशी की धर्मपत्नी ऊपर गयी तो उन्हें चोरी का पता चला।

डोईवाला पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!