देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के खिलाफ डोईवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
डोईवाला से 6 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।
SSI महावीर सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपना ख़ुफ़िया तंत्र सक्रीय करते हुए इस धर-पकड़ को अंजाम दिया है।
SI कमलेश गौड़ ने 3 आरोपियों को रेलवे पुल टोगियो डोईवाला अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
उनके पास से 6 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।
उनके विरुद्ध थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 27/20, 28/20 एवं 29/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए है।
अभियुक्त गणों का नाम व पता
1- जनेश्वर पुत्र दिले राम निवासी अनेकी थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2. रवि पुत्र जोगिंदर निवासी वीर डंडारी थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा उम्र 26 वर्ष
3. कलावती पत्नी सलेख चंद निवासी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष
बरामदगी
6 किलोग्राम गांजा
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़
2- कॉन्स्टेबल 1385 अनिरुद्ध
3- कॉन्स्टेबल 1131 धर्मेंद्र
4. कांस्टेबल 232 देवेंद्र
5. कांस्टेबल 1099 दिनेश
6. महिला कांस्टेबल 1179 नेहा