DehradunExclusiveHealthNationalUttar PradeshUttarakhand
(खतरनाक विडियो) महिला के “कड़े” का शौक बना “गले की हड्डी” पहुंचाया हॉस्पिटल,डॉ. की टीम ने चलाया इलेक्ट्रिक कटर
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से
जुड़ने लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून : एक महिला के राजस्थानी स्टाइल में हाथों में ‘कड़े’ पहनने के शौक ने उसे हॉस्पिटल पहुंचा दिया।
जहां डॉक्टरों को इलेक्ट्रिक कटर के साथ अच्छी-खासी मशक्क्त करनी पड़ी।
पुरे प्रोसीजर के दौरान अटकी रही सांसे :—–
ये एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्यूंकि महिला ने कोहनी से ऊपर जो कड़े पहने थे वो उसकी खाल में पूरी तरह धंस चुके थे।
ऐसे में ‘इलेक्ट्रिक कटर’ का इस्तेमाल बेहद खतरनाक था।
आप विडियो देखियेगा :—–
महिला के कड़े पर टिकाया गया ‘इलेक्ट्रिक कटर’ अगर जरा सा भी फिसल जाये
तो पलक झपकते ही महिला की बाहं के टुकड़े हो सकते थे।
उस पर मुश्किल ये कि महिला ने एक नही दो-दो कड़े पहने थे।
हरिद्वार से पहने ‘कड़ों’ ने 10 दिनों में पहुंचाया हॉस्पिटल :—-
अपने रिश्तेदार के साथ हरिद्वार घूमने गयी इस महिला को कड़े इतने पसंद आये कि
उसने दो कड़े पहन लिये।
तब शायद उसे यकीन नही होगा कि ये कड़े उसके लिए “गले की हड्डी” बन जायेंगें।