DehradunExclusivePolitics

(विडियो रिपोर्ट) जानिए भाजपा की रीता पाल और कांग्रेस की टीना सिंह में से कौन जीत रहा है चुनाव ?

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

डिस्क्लेमर : मैं यह दावा नही करता हूँ कि मेरे द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और विश्लेषण शत-प्रतिशत सत्य और सही है।

यह एक मानवीय गणना और आंकलन है जिसमें त्रुटि की पर्याप्त गुंजाईश है।

आदरणीय दर्शकों ये रिपोर्ट/विश्लेषण मैं कष्ट की उस घडी में ले कर आया हूँ

जब मेरी माँजी (माँ) जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के ICU में वेंटीलेटर पर है।

मैं पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय बाजार के स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत,

विधान सभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत,

नगर पालिका चुनाव में सुमित्रा मनवाल की जीत सही-सही पहले ही बता चुका हूँ। 

आप विडियो देखियेगा :—–

मैं बिना किसी पार्टी आधारित राजनिति के प्रति राग और विद्वेष की भावना से यह रिपोर्ट लाया हूँ।

निष्पक्षता मेरे लिए सर्वोपरि है।

इस रिपोर्ट में दोनों पार्टियों के कैंडिडेट के कमजोर और मजबूत दोनों पहलू पर प्रकाश डाला गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला की सबसे हॉट सीट है,माजरी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य की सीट।

जिस पर भारतीय जनता पार्टी की रीता पाल और कांग्रेस पार्टी की टीना सिंह आमने-सामने की टक्कर है।

मेरा मानना है की ये जीत-हार 20-50 वोट से न होकर इससे बड़े वोटों के अंतर से होने वाली है।

आप मेरी वीडियो रिपोर्ट में देख सकते हैं कि कौन चुनाव जीत रहा है ?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!