
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज दोपहर डोईवाला से देहरादून जा रहे कुछ वाहनों की दुर्घटना हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग दो बजे एक सफ़ेद रंग की कार संख्या HP 17 6822 डोईवाला से देहरादून की दिशा में जा रही थी.
तभी कुंआवाला में इस कार से आगे जा रही राज्य परिवहन निगम की बस ने झटके से जोरदार ब्रेक लगाये जिसकी वजह से यह कार बस के पिछले हिस्से से जा टकराई.
इस कार के पीछे एक लोडर विक्रम आ रहा था जो कार के ब्रेक लगते ही उसके पिछले हिस्से से जा टकराया.
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की लोडर विक्रम कार से टकराकर रोड डिवाइडर के ऊपर से सड़क के दूसरी तरफ चला गया लोडर विक्रम का मुंह टक्कर के बाद घूमकर वापस डोईवाला की दिशा में हो गया.
गनीमत यह रही कि दूसरी तरफ से कोई वाहन नही आ रह था वर्ना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी
इस तीनों वाहनों की टक्कर में फिलहाल किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नही है.