CrimeDehradun

( क्राइम ) डोईवाला के युवक से एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए धोखाधड़ी से हड़पे 3 लाख 80 हजार,2 गिरफ्तार

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : एयरपोर्ट अथॉरिटी पर सरकारी नौकरी

लगवाने और मेडिकल परीक्षा क्लियर

करवाने का झांसा देकर दो युवकों द्वारा रुपये

हड़पने के आरोप में डोईवाला पुलिस

ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार

अंकुश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रेशम माजरी

डोईवाला और आदर्श कुमार पुत्र सुधीर कुमार

निवासी रिस्पना रोड करणपुर देहरादून ने

डोईवाला पुलिस को तहरीर दी कि

डीएल रोड़ नालापानी देहरादून के रहने वाले

कुमारसंभव नाम के एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट अथॉरिटी

में सरकारी नौकरी लगवाने और

मेडिकल परीक्षा क्लियर करवाने का झांसा दिया।

इस व्यक्ति नेअपनी लच्छेदार बातों में फंसा कर

अंकुश से 380000 और

आदर्श कुमार से 100000 रुपये हड़प लिये हैं।

डोईवाला कोतवाली के सबइंस्पेक्टर विक्रम नेगी

ने इस मामले की जाँच करते हुए धोखाधड़ी के आरोप में

1. कुमार संभव पुत्र अशोक कुमार निवासी डीएल रोड करणपुर देहरादून

2. कुमार अनुभव पुत्र अशोक कुमार निवासी डीएल रोड करणपुर देहरादून को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किये हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!