
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आज सुबह डोईवाला के माजरी में एक सड़क हादसा हो गया
जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:15 बजे
माजरी में एक बाइक और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गयी।
यह रोड़ एक्सीडेंट माजरी के सक्षम पॉली क्लिनिक के सामने हुआ है।
स्विफ्ट कार संख्या UK 07 DW 1223 को
गुलफाम नाम का व्यक्ति चला रहा था
जबकि बाइक संख्या UP 23 M 6886 को
जितेंद्र नाम का व्यक्ति चला रहा था
जो मूल रूप से अमरोहा,उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है
फिलहाल दीपनगर में रह रहा है।
बाइक सवार जितेंद्र इस एक्सीडेंट में घायल हुआ है।
एक्सीडेंट की सूचना पर 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची जो
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लेकर आयी।
जहां घायल का उपचार चल रहा है।